मुंबई। बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता आईसीआईसीआई बैंक ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) इंडोस्टार कैपिटल के साथ साझेदारी की है। साझेदारी के जरिये छोटे-मध्यम बेड़े के मालिकों को नये और पुराने वाणिज्यिक वाहनों को खरीदने के लिए वित्तीय सेवा दी जाएगी। इंडोस्टार सोर्सिंग, दस्तावेजीकरण, संग्रहण और कर्ज सर्विसिंग सहित पूरे ऋण जीवन-चक्र के जरिये उपभोक्ताओं को सेवाएं देगी। वहीं आईसीआईसीआई बैंक इन उपभोक्ता को धन मुहैया कराएगा, जिनके पास अभी तक संगठित ऋण की सीमित पहुँच हैं। इंडोस्टार टीयर 2, 3 और 4 शहरों में उपभोक्ता जोड़ेगा, जहां इसके पास 322 शाखाओं का नेटवर्क है। इन शहरों में कोयंबटूर, सलेम, तिरुनेलवेली, कुरनूल, कालीकट, त्रिवेंद्रम, जबलपुर, भोपाल, अहमदाबाद, राजकोट, जोधपुर, अलवर और मेरठ शामिल हैं।