सेसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
दतिया। सोसल मीडिया पर वायरल चोरी के एक वीडियों से जिले में पुलिस प्रशासन की किरकिरी एवं बदनामी कराने वाला मामला सामने आ आया है। थाना कोतवाली के अन्तर्गत षहर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात एक होमगार्ड आरक्षक खाकी वर्दी में सीएफएल चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। पुलिस प्रशासन पर चोरी को रोकने के लिए रात्रि गष्त व्यवस्था के रूप में पुलिस आरक्षक की ड्यूटी लगाई जाती है। लेकिन यह पुलिस आरक्षक रात्रि में ड्यूटी करते समय चोरी की घटनाएं रोकने के बजाये स्वयं चोरी कर रहे है। पुलिस आरक्षक वाकायदा दुकानों में रोशनी के लिए लगी सीएफएल चोरी करते हुए नजर आ रहा है। यह वाक्य सामने आने से निश्चित रूप से पुलिस के लिए बदनामी एवं किरकिरी हो रही है। बाकायदा पुलिस आरक्षक सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए कैद हुआ है और वह ऑन ड्यूटी खाकी वर्दी में दुकान से सीएफएल खींचकर चोरी कर रहा है। सोसल मीडिया में वायरल वीडियो के यह मामला दतिया के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्थानीय क्षेत्र गोविंदगंज में २६ जून का है। जहां पुलिस आरक्षक एक दूध की दुकान पर पहुंचता है और रात्रि में जल रही सीएफएल को खींच कर अपनी जेब में रख कर चला जाता है। हम यहां कैसे उम्मीद करें कि दतिया में रात्रि गश्त करते पुलिस आरक्षक हमारी सुरक्षा एवं चोरों को रोकने के लिए गश्त करती है। यहाँ पर तो उल्टा ही नजारा सामने आ रहा है। दतिया जिले में कई चोरी की घटनाऐ वारदातों के रूप में सामने आ चुकी है। जिनमें अभी तक पुलिस ने कुछ का खुलासा करते हुए अपनी पीठ थपथपाई है तो कुछ का खुलासा अभी तक नहीं कर पाई है और चोर पुलिस को बराबर चुनौती पर चुनौती दे रहे हैं। दूघ का कारोवार करने वाले गुलाब सिंह यादव पुत्र शंकर सिंह यादव निवासी गोविंद गंज पठ्ठापूरा ने कोतवाली में शिकायती आवेदन देकर होमगार्ड आरक्षक पुश्पेन्द्र त्रिपाठी द्वारा दुकान पर लगी सीएफएल चोरी करने की लिखित शिकायत की है।
पहला नही है यह मामला–
कोतवाली में पदस्थ आरक्षक द्वारा २६ जून की रात में गोविन्द गंज से ७५ रुपये की सीएफएल चोरी करने का मामला पहला नही है इससे पहले उनाव रोड पर स्थित दीपक साहू की मार्वल की दुकान पर भी सीएफएल चोरी करते हुए एक अन्य आरक्षक कैमरे में कैद हुआ था।
इनका कहना है-
आरक्षक द्वारा सीएफएल चोरी करने की षिकायत कोतवाली में की गई है, चोरी करने वाले आरक्षक की पहचान होमगार्ड सैनिक पुष्पेन्द्र त्रिपाठी के रूप में की गई है। मामले में कार्यवाही के लिये विभाग को अवगत करा दिया गया है, नियमानुषार कार्यवाही होगी।
षेर सिंह टी आई कोतवाली,दतिया