दतिया। मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बी.के.सिंह षुक्रवार को अल्प प्रवास पर दतिया पहुंचे यहां उन्होने श्री पीताम्बरा पीठ मंदिर पर पहुंचर पूजा अर्चना की। पीताम्बरा पीठ पर दर्षन के उपरांत श्री सिंह सर्किट हाउस पर पहुंचे और राज्यपाल श्री आनंदी बेन पटेल के साथ बृक्षा रोपण कार्यक्रम में षामिल हुये। इस दौरान चम्बल आईजी डीपी गुप्ता, डीआईजी अशोक गोयल, एसपी डी. कल्याण चक्रवर्ती, उपपुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला भी उपस्थित रहे ।