भोपाल। राजधानी के गाँधी नगर ओर शाहजहॉबाद थाना इलाके मे बैखोफ बदमाशो द्वारा सूने मकानो को निशाना बनाकर कीमती माल उडाने की घटनाये सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी है। गांधी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नवाब खान 79 अर्जुन नगर गांधीनगर में रहते हैं। बीते दिन वे परिवार सहित घर में ताला लगाकर बाहर गए थे। बाद मे जब वो वापस लोटे तो देखा की मैन गेट का ताला टूटा था। अंदर जाने पर उन्होन देखा की कमरो मे रखा सामान बिखरा पड़ा था, और अलमारी खुली हुई थी। बदमाशो ने अलमारी का लॉकर तोडकर उसमें रखी 10 हजार की नकदी, सोने चांदी के जेवर सहित अन्य कीमती माल पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद वह गांधीनगर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। फरियादी के अनुसार चोरी गए माल की कुल कीमत करीब एक लाख रूपए है।
दूसरी ओर शाहजहॉबाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी अयाज मो. कुरैशी ने बताया की वो इलाके मे स्थित पीएनबी कॉलोनी के जनदर्शन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 5 मे रहते है। बीते दिन वो अपने परिवार सहित रिश्तेदार के यहॉ गये थे। जहॉ से वापस घर आये तो देखा की फ्लैट के दरवाजे पर लगा ताला टूटा पडा था। अंदर जाने पर उन्होन देखा की कमरो मे रखा सामान बिखरा पड़ा था। बदमाशो ने यहॉ रखी अलमारी का लॉकर तोडकर उसमें रखे सोने चांदी के जेवरात, कीमती घडिया, आर्टिफिशियल ज्वैलरी सहित एक लाख से अधिक का माल बटोरकर चंपत हो गये। इसके बाद वह थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। दोनो घटनाओ मे संबधित थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपिया के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी सुरागशी के प्रयास शुरु कर दिये है।