भिण्ड। जिले के दबोह कस्बे में 100 रुपए के लालच में एक युवक कुएं में गिरी बाल्टी निकालने के लिए नीचे उतर गया। युवक ने बाल्टी रस्सी से बांध दी, लोगों ने बाल्टी ऊपर निकाल ली। युवक के ऊपर आते समय रस्सी पैर में उलझ गई। इसलिए वह पानी में डूब गया। जब तक लोगों ने उसे बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार ग्राम अमाहा स्थित दलित मोहल्ला निवासी लखन दौहरे पुत्र रतीराम दौहरे मोहल्ले में स्थित कुएं में पानी भर रहे थे। कुएं में नीचे जाकर रस्सी खुल गई। बाल्टी कुएं में चल गई। चूंकि मोहल्ले में रहने वाले अखिलेश दौहरे पुत्र रमोले दौहरे अक्सर कुएं में नीचे जाकर बर्तन निकालते रहते थे। इसलिए लखन दौहरे ने अखिलेश से कहा कि वह बॉल्टी निकाल दे। अखिलेश ने 100 रुपए मांगे। श्री दौहरे ने रुपए देने के लिए हां कर दी। अखिलेश कुएं में उतर गया। बाल्टी को रस्सी बांधकर ऊपर खींच ली। अखिलेश के ऊपर आने के दौरान वह रस्सी से उलझ गया। जिससे वह पानी में डूब गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।