मिहोना थाने में सम्पन्न हुई बॉर्डर मीटिंग
आज दिनांक 06 जुलाई 19 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रूडोल्फ अल्वरेस जी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश पुलिस की संयुक्त बैठक आयोजित की गई जिसमें म.प्र. पुलिस से थाना प्रभारी लहार दिलीप सिंह यादव, थाना प्रभारी मिहोना अमर सिंह सिकरवार, थाना प्रभारी रौंन मनोज राजपूत, थाना प्रभारी रावतपुरा सुधाकर सिंह तोमर*
*एवं चौकी प्रभारी मछण्ड़ तथा उ.प्र. पुलिस से थाना प्रभारी माधोगढ़, थाना प्रभारी रैढ़र, थाना प्रभारी नदीगाव की उपस्थिति रही।*
*इन विन्दुओ पर की गई चर्चा?*
*1. सयुक्त रूप से कार्य करना*
*2. एक दूसरे के आरोपियों को पकड़ने में सहायता करना*
*3. वारंटो का निराकरण*
*4. अपराधो की रोकथाम*
*5. बौर्डर पर सयुक्त रूप से चैकिंग*
*इत्यादि विन्दुओ पर प्रकाश डाला गया।*