मुंबई । निजी क्षेत्र में देश के चौथे सबसे बड़े बैंक यस बैंक ने बैटरी और टॉर्च निर्माता एवरेडी इंडस्ट्रीज में 9.47 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। दरअसल ने यस बैंक ने मैकलॉयड रसेल ऋण दिया था, जिसे चुकाने में कंपनी असमर्थ रही। इसी कारण एवरेडी के 68,80,149 गिरवी रखे शेयरों को यस बैंक ने जब्त कर लिया। गौरतलब है कि मैकलॉयड रसेल और एवरेडी इंडस्ट्रीज दोनों बीएम खेतान ग्रुप की कंपनियां हैं। दुनिया की सबसे बड़ी चाय बागान कंपनियों में से एक मैकलॉयड रसेल ने हाल ही में अपने ऋण पुनर्गठन और पुनर्वित्त के लिए बैंकरों के साथ बातचीत करने की जानकारी दी थी। खबरों के अनुसार कंपनी पर इस समय 1,800-2,000 करोड़ रुपए का कर्ज है।