भोपाल। राजगढ़ ज़िले की पुलिस टीम की हिम्मत के चलते आत्महत्या के इरादे से तालाब मे कुदी दो महिलाओ को सुरक्षित बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रूम से थाना नरसिंहगढ़ में सूचना प्राप्त हुई कि दो महिलाएं तालाब में आत्महत्या करने का प्रयास कर रही हैं, जिस पर से थाने में तैनात प्रधान आरक्षक गुलाबचंद धाकड़ एवं आरक्षक रवि कुमार धाकड़ दोनों तत्काल मौके पर रवाना हो गए ओर तालाब में कूद चुकी दोनों वृद्ध महिलाओं को अपनी जान की परवाह न करते हुए दलदल भरे गंदे तालाब में छलांग लगाकर सकुशल बाहर निकाला। बताया गया है की खुदकूशी के इरादे से तालाब मे कुदी दोनों महिलाएं मां-बेटी थीं, जो अपने घर वालों से परेशान होकर आत्महत्या करना चाह रही थी। लेकिन दोनों जवानों ने साहस के चलते दोनों महिलाओं को बाहर निकाला एवं 108 एंबुलेंस से तत्काल हॉस्पिटल भिजवाया। इस प्रयास में दोनों जवानों पैरों में कांच के टुकड़े घुस गए एवं वर्दियां कीचड़ से सन गई।