मुंबई। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल ने बताया कि वह रिलेशनशिप में हैं और उनकी एक ढाई साल की बेटी भी है। बता दें कि माही ‘साहेब बीवी और गुलाम’ और ‘नॉट ए लव स्टोरी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं है। एक इंटरव्यू में माही ने बताया कि वह लंबे वक्त से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हैं और उनकी एक बेटी भी है। माही ने कहा, “मैं शादीशुदा नहीं हूं, लेकिन मेरा एक बॉयफ्रेंड है।” माही ने बताया, “हम जल्द शादी करेंगे, लेकिन शादी करने और नहीं करने से हमारे रिश्ते में कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुझे आजादी और स्पेस दोनों की जरूरत है। हम दोनों एक-दूसरे की इज्जत करते हैं। माही ने बताया कि वेरोनिका नाम की उनकी एक ढाई साल की बेटी है, लेकिन उन्होंने ये नहीं बताया कि बेटी को जन्म दिया है या अडॉप्ट किया है। बच्ची की देखभाल माही की एक जानकार करती हैं। वहीं वह भी कोशिश करती हैं कि मुंबई में ही रहकर बच्ची के साथ समय बिता सकें। वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘फैमिली ऑफ ठाकुर गंज’ के अलावा फिलहाल उनके पास दबंग 3, ऑरफन ट्रेन, सिर्फ 5 दिन जैसे प्रोजेक्ट्स हैं। आखिरी बार वह संजय दत्त और जिमी शेरगिल के साथ ‘साहब बीवी और गैंगस्टर 3’ में नजर आई थीं।