जबलपुर । कोतवाली थाना अतंर्गत दमोहनाका देशी अहाते के पास स्थित पान टपरे में खड़े एक युवक को एक बदमाश ने हटने के लिये बोला जिस पर उसने कहा कि वह साईड में खड़ा हूं क्या आपत्ति है इसी बात पर बदमाश ने युवक की जांघ पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।
कोतवाली पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष चौक निवासी २४ वर्षीय अमित चौधरी एचडीएफसी बैंक विजयनगर में फायनेंस मैनेजर है। कल शाम ४:३० बजे दमोह नाका देशी अहाते के पास स्थित पान टपरे के पास खड़ा था, जहां मोहम्मद शकील आया और उसे हटने को बोला, जिससे उसने कहा कि मैं साईड में खड़ा हूं क्या आपत्ति है, तभी शकील ने चाकू से उसकी जांघ पर हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा २९४,३२४,५०६,३४ के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामलें को विवेचना में लिया है। आरोपी फरार है।