ग्वालियर। जीजा के घर उधारी की रकम लेने आई युवती के साथ उसके बहनोई ने नशली पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया।घटना बहोडापुर थाना क्षेत्र की हैै वहीं जनकगंज थाना क्षेत्र में कोचिंग संचालक ने एक छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने थाने मे शिकायत दर्ज कराई कि उसने अपने बहनोई ओमप्रकाश को एक लाख रुपए उधार दिए थे। पिछले दिनों वह रकम वापस लेने अपने जीजा के घर बहोडापुर इलाके में गई तो जीजा ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कम््र किया उसके बाद बदनाम करने की धमकी देकर उसका शोषण करने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है। वहीं जनकगंज थाने के बजरंग कॉलोनी निवासी एक छात्रा के चाचा के मकान में राजकुमार मेवाफरोश ने कोचिंग खोली थी। एक दिन राजकुमार ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया उसके बाद शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण करने लगा। और एक बार उससे चोरी भी करवाई। परेशान होकर छात्रा ने थाने मे कोचिंग संचालक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया । पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारंभ कर दी है। एक अन्य जानकारी के अनुसार जिले के भितरवार में एक १७ वर्षीय बालिका की शिकायत पर नगर के दो कोचिंग संचालकों के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है । जानकारी के अनुसार नगर की प्रगति कोचिंग सेंटर के संचालक कुबेर रजक एवम ग्लोरियस इंग्लिश कोचिंग के संचालक रवि उर्फ ईशु तिवारी पर ३७६ , ३२३ ,५०६, ३४ ,और पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है उक्त दोनों पर आरोप है कि इन्होंने बालिका के साथ उस समय दुष्कर्म किया जब वो इनकी कोचिंग पर ट्यूशन पढ़ने आती थी एक आरोपी ईशु तिवारी नगर में अंग्रेजी की कोचिंग संचालित करता था जो फिलहाल यहां से अपनी कोचिंग समेटकर किसी अन्य जगह चला गया है सबसे पहले इसी ने दुष्कर्म किया इसके बाद दूसरे आरोपी कुबेर रजक ने भी उस समय दुष्कर्म किया जब बालिका उसकी कोचिंग पर गणित विषय पढ़ने जाती थी पुलिस ने मामला जांच में ले लेकर पीड़िता को मेडिकल जांच हेतु पुलिस अभिरक्षा में डबरा भेजा जहां से उसे मेडिकल हेतु ग्वालियर भेजा गया है ।।