ग्वालियर। शहर के बहोडापुर थाना क्षेत्र में रक्कस पहाडी के पास एक युवक की ख्ूान से लथपथ लाश मिली है। युवक की गला काटने के बाद पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। पुलिस ने मृतक का शव पीएम के लिए भेज मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह बहोडापुर थाने को सूचना मिली कि रक्कस पहाडी के पास एक युवक की लाश पडी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई और वहां से एक युवक की खून से लथपथ लाश को कब्जे मे ंलिया। युवक की गला काटने के बाद पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी। मृतक की शिनाख्त मुबारिक खान निवासी मोहल्ला के रुप मे हुई। पुलिस को मौके पर चार क्वार्टर गिलास तथा खाली दोने मिले है। पुलिस ने म़तक का शव पीएम के लिए भेज मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।