बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों फिटनेस पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दे रहे हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अर्जुन लगातार सोशल मीडिया पर वर्कआउट करते हुए नजर आते हैं। इन दिनों वो सोशल मीडिया पर वर्कआउट वाले फोटोज और वीडियो पोस्ट कुछ ज्यादा ही करने लग गए हैं। पिछले दिनों उनकी वर्कआउट की तस्वीरें वायरल हुई थीं, इसके बाद अब अर्जुन कपूर ने खुद ही एक्सरसाइज वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में अर्जुन फिटनेस के लिए तमाम तरह की कोशिशें करते नजर आए हैं। दरअसल इस वीडियो में अर्जुन कपूर पूरे जोश के साथ ट्रेडमिल पर रनिंग करते देखे जा रहे हैं। इस वीडियो को देख फैन्स भी कहने लग गए हैं कि अर्जुन भी फिटनेस को लेकर सजग हो गए हैं। वैसे कुछ ने तो यहां तक कह दिया है कि यह असर मलाइका अरोड़ा का है, क्योंकि वो बॉलीवुड के सितारों में फिटनेस फ्रीक हैं और काफी समय से अर्जुन कपूर उनके साथ संबंध में हैं, ऐसे में यह तो होना ही था। जिस तरह से मलाइका को जिम या योगा क्लास के बाहर स्पॉट किया जाता रहा है वैसे ही अर्जुन ने खुद ही अपनी फिटनेस की तस्वीरें पोस्ट करनी शुरु कर दी हैं। इससे हटकर सूत्र बताते हैं कि अर्जुन इसलिए पसीना बहा रहे हैं क्योंकि उन्हें फिल्म पानीपत के लिए अपने आपको मेंटेन करना है। चूंकि अर्जुन फिल्म पानीपत में एक मराठा योद्धा की भूमिका निभाने जा रहे हैं, इसलिए उन्होंने जिम में घंटों पसीना बहाकर अपनी फिटनेस को योद्धा वाली बनाने में लगे हुए हैं। यही नहीं बल्कि फिल्म के किरदार में जान डालने के लिए अर्जुन ने घुड़सवारी और तलवारबाजी भी सीखी है। फिल्म की शूटिंग के दौरान अर्जुन घायल भी हुए थे, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ही दी थी। फिल्म पानीपत में अर्जुन कपूर के अलावा संजय दत्त और कृति सेनन भी अहम भूमिका में होंगे। फिल्म दिसंबर तक रिलीज होने की बात कही जा रही है।
सिद्धार्थ ने कहा जबरिया लिंक-अप भी ठीक नहीं
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी रील लाइफ के साथ ही रियल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। फिलहाल यहां जैसे ही फिल्म जबरिया जोड़ी को ट्रेलर रिलीज हुआ वैसे ही सिद्धार्थ के चर्चे आम हो गए। फिल्म के ट्रेलर में सिद्धार्थ काफी इंप्रेसिव लगे हैं। जिन्होंने ट्रेलर देखा उन्होंने सिद्धार्थ की तारीफ ही की है। इसके बाद बात करते हैं सिद्धार्थ की पर्सनल लाइफ की तो आपको बतला दें कि उनका नाम काफी समय से अपनी स्टूडेंट ऑफ द ईयर की को-स्टार आलिया भट्ट के साथ जुड़ता रहा है, लेकिन वह बात पुरानी हो गई, क्योंकि इन दिनों तो उनका नाम कबीर सिंह एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और तारा सुतारिया के साथ जुड़ने लग गया है। वैसे खुद सिद्धार्थ इन खबरों को सिरे से खारिज करते हैं। एक साक्षात्कार के दौरान सिद्धार्थ कहते दिखे, कि ये सब तो ‘जबरिया’ अर्थात जबरदस्ती की अफवाहें हैं। बकौल सिद्धार्थ जो भी जबरिया किया जाता है वह सही नहीं होता फिर चाहे वह जबरिया किसी के साथ लिंक-अप्स की खबरें ही क्यों न हों। वैसे इस जवाब में उनकी आने वाली फिल्म ‘जबरिया’ के टाइटल का शानदार इस्तेमाल है, इसलिए इसे मजाक ही कहा जाएगा। यहां आपको बतला दें कि फिल्म जबरिया की कहानी बिहार के पकड़वा विवाह पर आधारित है। इसमें सिद्धार्थ का काम दहेज के लालचियों की जबरिया जोड़ी बनवाने का है। कहानी के मुताबिक सिद्धार्थ दुल्हों का किडनेप कर उनकी जबरदस्ती शादी करवा देते हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ के अपोजिट परिणीति चोपड़ा काम करते नजर आएंगी। इस जोड़ी की यह दूसरी फिल्म है, इससे पहले सिद्धार्थ और परिणीति फिल्म हंसी तो फंसी में साथ-साथ नजर आ चुके हैं। फिल्म जबरिया जोड़ी को प्रशांत सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें अपारशक्ति खुराना, संजय मिश्रा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने जा रही है।
डायना पैंटी बनीं शहर की लड़की
बॉलीवुड की कॉकटेल कही जाने वाली एक्ट्रेस डायना पैंटी इन दिनों शहर की लड़की बन चर्चा का विषय बन गई हैं। जी हॉं डायना ने शहर की लड़की बनकर खूब डांस किया है। यहां आपको बतला दें कि डायना तो खुद महानगर की लड़की हैं, लेकिन जिस शहर की लड़की की बात यहां हम कर रहे हैं वह गाने के बोल हैं और इसे 90 के दशक में रवीना टंडन पर फिल्माया गया था, 1996 में आई फिल्म रक्षक के इस गाने ने बड़े पर्दे पर खूब धूम मचाया था। अब उसी गाने का नया वर्जन आने वाला है, जिसमें डायना डांस करती नजर आएंगी। वैसे भी इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म खानदानी शफाखाना के ही चर्चे हैं। इस फिल्म का दूसरा गाना शहर की लड़की अब धूम मचा रहा है, इससे पहले फिल्म का पहला गाना कोका आया था, जिसे फैंस ने खासा पसंद किया। फैंस शहर की लड़की गाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हाल ही में जब इसका टीजर सामने आया था तो उसमें डायना पैंटी ‘शहर की लड़की’ बनी दिखीं थीं। इसके बाद से ही डायना के शहर की लड़की बनने के चर्चे शुरु हो गए। वैसे आपको बतला दें कि गाना शहर की लड़की सिंगर-रैपर बादशाह का है और 21 सेकंड वाले टीजर वीडियो की शुरुआत भी बादशाह की एंट्री से ही होती है। इसके बाद ही अपने ग्लैमरस लुक का जादू बिखेरती डायना पैंटी नजर आ जाती हैं। खास बात यह है कि इस टीजर में गाने के बोल ज्यादा नहीं रहे, लेकिन करीब 12 लाख से ज्यादा बार इसे देखा गया। बहरहाल अब देखना होगा कि पूरा गाना सामने आने पर फैंस की क्या प्रतिक्रिया रहती है।
सपना चौधरी का डांस देख दीवाने हुए फैंस
हरियाणा की छोरी सपना चौधरी ने अपने डांस आइटम से देश और दुनिया के लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाने में सफलता हासिल की है। दरअसल सलमान खान के शो बिग बॉस 11 में आने के बाद से तो मानों उनके चाहने वालों की लंबी फेहरिस्त ही बन गई है। अब चाहे स्टेज हो या फिर छोटा पर्दा या बड़ा पर्दा सभी जगह उनके ठुमकों पर लोग जान छिड़कते नजर आ जाते हैं। वैसे सपना चौधरी अपने स्टेज शोज के लिए पहचानी जाती रही हैं और अब वो सोशल मीडिया की सेंसेशन कहलाती हैं। हद यह है कि वो कुछ करें या न करें उनके यूट्यूब पर गाने वायरल हो जाते हैं और लगातार लाइक व शेयर किए जाते हैं। इस तरह से सपना अब किसी बड़ी स्टार से कतई कम नहीं हैं। इन दिनों उनका एक हरियाणवी गाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपना किडनैप हो जावेगी पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। यह वीडियो तीन मिनट 18 सेकंड का है, लेकिन इसे पसंद करने वालों की बहुत लंबी लिस्ट है। इस वीडियो में सपना एक नीले पटियाला सूट में नजर आ रही हैं। सपना के डांस देखने वालों का उत्साह तो देखते ही बनता है। गाना हाई बीट्स पर है और उस पर सपना के ठुमके व लटके-झटके लोगों को दीवाना बना रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना का डांस देखने के लिए स्टेज के सामने हजारों लोगों की भीड़ लगी हुई है। इसमें सपना के डांस मूब्ज भी देखने लायक हैं। गौरतलब है कि सपना चौधरी का पिछले माह ही नया गाना ‘नचके दिखा दे’ आया था, जिसे वसीम शेख ने आवाज दी। यही नहीं बल्कि सपना इससे पहले दलेर मेहंदी के साथ ‘बावली तरेड़’ म्यूजिक वीडियो में नजर आईं थीं। बहरहाल सपना अपने डांस से लोगों को दीवाना बना देती हैं, जिस कारण जैसे ही उनका कोई डांस वीडिया वायरल होता है लोग हाथों-हाथ लेने लग जाते हैं।