दतिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक ९ जुलाई २०१९ को २२० केव्ही उच्चदााव उपकेन्द्र दतिया से ३३ केव्ही डबरा (गोराघाट) एवं ११ केव्ही कोर्ट फीडर का अतिआवश्यक नेशनल हाईवे पर लाईन शिफ्ट का कार्य किये जाने के कारण विभिन्न क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई प्रात: ६ बजे से दोपहर १२ बजे तक बंद रहेगी। इससे जो क्षेत्र प्रभावित होंगे उनमें ३३ केव्ही डबरा (गोाराघाट फीडर) संबंधित क्षेत्र गुलियापुरा, सीतापुर, बडेरा, पचोखरा, मलकपहा$डी, बहरूका, बनोली, गोरा, उचा$ड, खजुरी, मैदोरा, सुनारी, भदोना, पाली, ब$डोनकलां, भदोना, खिरका, सिलोरी, स्यावरी, ११ केव्ही कोर्ट फीडर संबंधित क्षेत्र रेलवे फाटक, रेलवे स्टेशन रो$ड, शारदा बिहार कॉलोनी, झांसी चुंगी, सर्किट हाउस, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलौनी, कलापुरम् रावतपुरा कॉलेज, जिला न्यायालय आदि से संबंधित क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। विद्युत सप्लाई का समय आवश्यकतानुसार घटाया ब$डाया जा सकता है।