भिण्ड। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सतेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा हैं कि मप्र में कांग्रेस सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री कमलनाथ व उनके मंत्रियों व समर्थकों द्वारा शासकीय कर्मचारियों से वसूली की जा रहीं है। एक तरफ कांग्रेस सरकार अपने को स्वच्छ और ईमानदार मानती हैं वहीं दूसरी ओर तबादलों में छोटे बड़े कर्मचारियों से धन उगाहीं कर रहीं हैं। वहीं अभी हाल की घटना ने हीं यह सिद्ध कर दिया कि जिले के प्रभारी मंत्री कथित भांजे बताने वाले जीमल अहमद जो तक 22 दिन तक भिण्ड सर्किट हाउस में रूककर अवैध रेत के कारोबार से लेकर और किए जा तबादलों की वसूली को अंजाम दिया जा रहा था, जिसमें कई अधिकारी उससे हिसाब किताब लेने जाते थे। कांग्रेस सरकार के मंत्री और उनके समर्थकों द्वारा हर जिलो में लूटघसोट मचाकर भ्रष्टाचार के सारे आलम तोड़ दिए हैं। भाजपा जिला महामंत्री सतेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि जबसे मुख्यमंत्री की आसीन पर कमलनाथ जी बैठे हैं तबसे उनके पास एक हीं नीति रह गई हैं मात्र षासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले। जो अभी तक जारी हैं। विकास नाम का कोई विजन नहीं। आपस में हीं कांग्रेसी अपनी गुटबाजी में उलज कर रह गई हैं। कानून व्यवस्था से लेकर किसान, गरीब, मजदूर, बिजली, पानी की समस्याओं से पूरे प्रदेश के हर जिले गूंज रहें है।