दतिया। अवधेश नायक मित्र मण्डल द्वारा प्रति वर्ष आयोजित होने वाला दतिया चैलेंजर क्रिकेट टूर्नामेंट इस बार भी ४ अगस्त से प्रारंभ होगा। आयोजन समिति की वृहद बैठक जो गत दिवस नायक जी के निवास पर सम्पन्न हुई। जिसमें इस आशय का निर्णय लिया गया उल्लेखनीय है आयोजन स्थल हर बार की तरह किला परिसर ही रहेगा। उद्घाटन मैच ४ अगस्त को मैत्री मैच के रूप में खेला जायेगा। टीमों की इन्ट्री हेतु २० जुलाई से प्रारंभ होगी और ३० जुलाई तक टीमों की इन्ट्री समाप्त होगी। इन्ट्री फार्म १६ जुलाई से नायक निवास से मिलना प्रारंभ होंगे। बैठक की अध्यक्षता डॉ.विष्णु दत्त त्रिपाठी ने की। प्रतिवेदन टूर्नामेंट के सचिव मोहम्मद काले खान ने प्रस्तुत किया। पाठ्यपुस्तक निगम के पूर्व उपाध्यक्ष अवधेश नायक, बृजमोहन शर्मा टूर्नामेंट के अध्यक्ष, रशीद खान सर, शंकर साहू, सागर परमार ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। बैठक का संचालन दिनेश शर्मा एवं आभार बबलू पटेल ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सौरभ खरे, जिम्मी शर्मा, राजू खान, नीरज साहित्य, अमित त्रिपाठी, राजू यादव, जितेन्द्र रतनाणी, के.के. कुशवाह, अतुल पाण्डेय, रंजीत यादव, अजहर अली, अनुराग शर्मा, संस्कार शर्मा, दिलीप पाठक, आकाश गुप्ता, राकेश गोस्वामी, शैलेन्द्र परिहार, सनी कुशवाह, शिवराज कमरिया, राहुल भार्गव, कृष्णा यादव, सोनू श्रीवास्तव, रोहित पायलेट, सुरेन्द्र वर्मा, विवेक खटीक, कमलेश राजपूत, प्रमोद केवट, भरत कुशवाह, मोहित जोशी, अमन साहू, सत्यम साहू, दीपाशु दुबे, गोली सक्सैना, इमरान खान, मुकेश पटैरिया, छोटू दांगी, मुकेश कुशवाह, अजय गुर्जर, पवन दिवौलिया, राघवेन्द्र चौधरी, अतुल बुधौलिया, सुधीर शर्मा, शिवकुमार मिश्रा आदि उपस्थित रहे।