दतिया। आज सर्किट हाउस में कार्य पालन यंत्री पारस सिंह को सभी विभाग के कर्मचारियों ने बिधाई दी। बिधाईं समारोह में विभाग के एसडीओ अनिल व्यास, राजकुमार मिश्रा,राजेन्द्र त्रिपाठी,सोहन गुप्ता ,संतोष त्रिपाठी,राजेन्द्र मिश्रा , एवं साशकिय और गैर शासकीय ठेकेदार बिजय झंडा गुरू अरूण तिवारी प्रबीण मिश्रा आदि लोगों ने भी पारस को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया और भाव भीनी बिदाई दी रिपोर्ट दैनिक इंडिया आजकल शास्त्री