भोपाल। राजधानी के बैरसिया इलाके मे यूवक द्वारा पेड पर फंदा बनाकर युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्मत्या किये जाने की घटना प्रकाश मे आई है। पुलिस के अनुसार आसपास के लोगो की सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके मे स्थित स्वर्ण जंयती पार्क मे पेड पर फासी लगाकर खूदकूशी करने वाले यूवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान बेरसिया निवासी 22 वर्षीय बदरी कुश्ववाहा के रुप मे हुई है। पुलिस के अनुसार हादसे की सूचना मिलने पर पहुचे मृतक के परिवार वालो ने बताया की बदरी बीते लंबे समय से परेशान चल रहा था। ओर लगातार इलाज के बाद भी उसे बीमारी मे कोई फायदा नही होने पर वो मानसिक रुप से परेशान रहने लगा था। पिरवार वालो ने बताया की बदरी बीते दिन शाम के समय दवा लेने का कहकर घ्रर से बाहर गया था, जो वापस नही लोटा। मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये भेजते हुए आगे की जांच शुरु कर दी है। पुलिस को आंशका है की बीमारी के कारण डिप्रैशन मे आकर ही मृतक ने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा।