कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर मंडरा रहे संकट की गूंज दूसरे दिन भी लोकसभा में सुनाई दी। कांग्रेस सांसदों ने मंगलवार को एक बार फिर यह मामला उठाया जिसके बाद पार्टी के सभी सांसदों ने सदन से वॉकआउट किया। उधर, कर्नाटक में कांग्रेस की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। विधायक रोशन बेग ने इस्तीफा दे दिया है। अब तक कांग्रेस के 11 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं।
वहीं कांग्रेस के विधायकों की बेंगलुरु में मंगलवार सुबह बैठक की। बीजेपी नेता शोभा ने बताया कि हमारे पास कांग्रेस जेडीएस गठबंधन से ज्यादा विधायक हैं। हमारे पास तकरीबन 107 विधायकों का समर्थन है। लेकिन वे गिरकर 103 पर पहुंच गए हैं। मुझे लगता है कि राज्यपाल को अब बीजेपी को सरकार बनाने का फैसला लेना चाहिए।
इससे पहले मंगलवार सुबह बेंगलुरु में बीजेपी नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के आवास पर बीजेपी नेता जुटे। इन नेताओं में मुरुगेश निरानी, उमेश कट्टी, जेएसी मधुस्वामी और के रत्ना प्रभा शामिल थे।
हमारे पास 107 विधायकों का समर्थन: बीजेपी
बीजेपी नेता शोभा ने बताया कि हमारे पास कांग्रेस जेडीएस गठबंधन से ज्यादा विधायक हैं। हमारे पास तकरीबन 107 विधायकों का समर्थन है। लेकिन वे गिरकर 103 पर पहुंच गए हैं। मुझे लगता है कि राज्यपाल को अब बीजेपी को सरकार बनाने का फैसला लेना चाहिए।