जौरा । नेहरू युवा केंद्र संगठन के स्वच्छ भारत इंटर्नशिप के तहत कृष्णा युवा मंडल के अध्यक्ष प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में जोरा रामनगर में पौधारोपण कर दो घंटे किया श्रमदान। प्रशांत शर्मा ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए उतने ही महत्वपूर्ण है जितनी की हमारी साँसे और पेड़ो का मानव के ही नहीं बल्कि जीव-जन्तुओ के जीवन में भी प्रभाव पड़ता है। इन पेड़ो से सब जीवित प्राणी और पशु-पक्षियों को ऑक्सीजन प्रदान करते है एवं पेड़ो से हमारा वातावरण हरा-भरा रहता है पेड़ो के बहुत उपयोग है ये पेड़ वर्षा का भी कारण बनते है और ये सुखा और बाढ़ रोकने में भी मदद करते है और इन्हीं पेड़ो से हमे कई तरह के पर्दाथ मिलते है जैसे की रबड़, पुस्तुको के कागज,गोंद, दातुन आदि । इन पेड़ो से हमे कई तरह की जड़ी-बूटियाँ भी मिलती है जो हमारी बिमारियों के लिए उपयोग में आती है । ये पेड़-पौधे जानवरो और छोटे जीवो के लिए घर का काम भी करते है। इन पेड़ो के उपयोगो को दखते हुए हम कह सकते है की यह हमारे जीवन के लिए अमूल्य है और इनका मूल्य हम आंक नही सकते। इस अवसर पर विवेक उपाध्याय, धर्मेंद्र शर्मा ,अजय शर्मा, रवि शर्मा अनिल गोस्वामी ,रवि जादौन ,अमन जादौन,कान्हा सिकरवार, सौरभ गुर्जर ,गोपाल शर्मा ,िमथुन जादौन ,स्नेह जादौन, और अनुष्का आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।