कुर्सी की ये दौड़ है कौन बने सिरमौर, होड़ा होड़ी चल रहा इस्तीफों का दौर।
भिण्ड। मप्र लेखक संघ की नियमित मासिक गोष्ठी का उजास का आयोजन विगत दिनों बादल निवास हाउसिंग कॉलोनी पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लेखक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. सुनील त्रिपाठी निराला ने की तथा वरिष्ठ साहित्यकार प्रदीप वाजपेई युवराज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से उपस्थित थे ।गोष्ठी का संचालन युवा कवि यीशु त्रिपाठी ने किया । मध्य प्रदेश लेखक संघ के सचिव गजल कार किशोरीलाल बादल की सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुई गोष्ठी में युवा हस्ताक्षर आशुतोष शर्मा नंदू ने अपने नए अंदाज में रचना पाठ किया। गोष्ठी में उपस्थित साहित्यकारों ने वर्तमान दौर में चल रहा सियासी ड्रामे पर अपने अपने तरीके से कटाक्ष किए। डॉक्टर निराला ने कहा कुर्सी की यह दौड़ है कौन बने सिरमौर। होडा होडी चल रहा इस्तीफों का दौर। वृक्षारोपण पर बल देते हुए बादल ने कहा खूब छाए हैं बादल बरसते भी हैं पेड़ पौधों को सूखाये क्यों खा गया । इंग्लैंड में चल रहे विश्व कप में भारत की श्रेष्ठता पर बोलते हुए आशुतोष शर्मा नंदू ने कहा-ऑस्ट्रेलिया,न्यूजीलैंड,इंग्लिशतान है।सबके ऊपर श्रेष्ठ हमारा हिंदुस्तान है। प्रदीप वाजपेई युवराज ने भिंड जिले की परिक्रमा करते हुए जिले की भौगोलिक तथा ऐतिहासिक धरोहर का बड़ा ही मनोहारी वर्णन अपनी कविता में प्रस्तुत किया।