विंबलडन। स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर शानदार जीत के साथ ही विंबलडन टेनिस के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये हैं। फेडरर ने इटली के मातियो बेनेटिनी को लगातार सेटों में 6-1, 6-2, 6-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी। फेडरर ने 17वीं वरीयता प्राप्त बेनेटिनी को एक घंटे 14 मिनट में हरा दिया। फेडरर की विम्बलडन में यह 99वीं जीत है और वह 17वीं बार विम्बलडन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे हैं।
फेडरर अब ऑल इंग्लैंड क्लब पर अपनी 100वीं जीत हासिल करने से एक कदम ही दूर हैं। इस जीत के साथ फेडरर का इस सत्र में 36-4 का रिकॉर्ड हो गया है।
फेडरर के अलावा सर्बिया के नोवाक जोकोविच, स्पेन के राफेल नडाल और अमेरिका की सेरेना विलियम्स भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं पर नंबर एक महिला खिलाड़ी एश्लीग बार्टी हार के साथ ही बाहर हो गयी हैं।
वहीं भारत के दिविज शरण और उनके ब्राजीली जोड़ीदार मार्सेलो डेमोलिनर विम्बलडन के प्री-क्वार्टर फाइनल में ब्राजील के मार्सेलो मेलो और पोलैंड के लुकास कुबोत की जोड़ी के हाथों हार के साथ ही बाहर हो गये हैं। शरण और डेमोलिनर की जोड़ी को तीन घंटे 18 मिनट तक चले मुकाबले में 5-7 7-6 6-7 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारत की उम्मीदें भी टूर्नामेंट से समाप्त हो गयीं।