भोपाल। राजधानी के सूखी सेवनिया थाना इलाके में बीती रात शादी से लौट रहे दो युवकों की तेज रफ्तार बाईक की डिवाइडर से भिड़ गई। घटना में एक युवक की जान चली गई। जबकि उसके दोस्त की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टीटी नगर इलाके में रहने वाला 28 वर्षीय संतोष परमार पिता छगनलाल टैलरिंग का काम करता था। पुलिस ने बताया कि बीती शाम संतोष अपने दोस्त विक्की नामदेव के साथ विदिशा रोड पर आयोजित अपने दोस्त की शादी में शामिल होने गया था। शादी अटैंड करने के बाद दोनों बाईक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार बाईक सड़क पर बने डिवाइडर से जा टकराई। इस भिडंत में संतोष के सर में गंभीर चोट आने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य राहगीरों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को नर्मदा अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने संतोष को मृत घोषित कर दिया। हादसे से बाईक पर सवार विक्की को भी गंभीर चोटें आई हैं। जिसका उपचार जारी है। थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंपते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।