भोपाल। नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी अमले ने सी.एम.हेल्प लाईन की शिकायत पर 1100 क्वाटर्स, माता मंदिर आदि क्षेत्रों में सड़कों फुटपाथों से अनेक ठेले गुमठियों को हटाया जबकि महाराणा प्रताप नगर जोन. 01 में सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के अनके अतिक्रमणों को हटाया तथा ठेले, काउंटर्स सहित 05 ट्रक अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। निगम अमले ने वल्लभ भवन प्रेस काम्पलेक्स एवं महाराणा प्रताप नगर जोन. 02 क्षेत्र में यातायात को बाधित करने वालो के अनेक अतिक्रमणों को हटाया और ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। निगम अमले ने 10. मार्केट क्षेत्र से एक गन्ने की चर्खी, एक काउंटर सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया साथ ही करोंद स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र में सड़कों के किनारें एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के अनेक अतिक्रमणों को हटाया।