मुरैना । पुलिस थाना सिहोनिया के अंतर्गत ग्राम उमरियाई से खडियाहार स्कूल जाने के लिए आये एक पन्द्राह वर्षीय युवक को बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया गया है। पुलिस थाना सिहोनिया में अपहरण का मामला दर्ज कर बालक की खोजबीन की जा रही है। एक हफ्ते के बाद भी बालक का कोई सुराग नहीं लग सका है।
जानकारी के अनुसार धर्मेन्द्र पुत्र श्रीकृष्ण सिंह तोमर निवासी उमरियाई उम्र 15 साल दिनांक 2 जुलाई मंगलवार को अपने घर से खडियाहार स्कूल जाने के लिए आया था, लेकिन वह घर वापिस नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, सभी रिश्तेदारों व परिचितों में तलाश करने के बाद कोई सुराग नहीं लगा। धर्मेन्द्र सिंह पिता श्रीकृष्ण सिंह तोमर ने पुलिस थाना सिहोनिया पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है, इसमें उन्होंने कहा है कि धर्मेन्द्र बाहर की दुनिया से अनिविग्य था उसे मोबाइल चलाना भी नहीं आता है। धर्मेन्द्र के पिता ने बताया कि कुछ लोग उसको बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गए हैं। उनके बालक को खतरा भी हो सकता है। पुलिस अधीक्षक ने घटना की गंभीरता को समझते हुए, पुलिस थाना सिहोनिया को निर्देशित किया है कि वह धर्मेन्द्र की सघन तलाश करे और संदिग्ध लोगों की जांच करे। पुलिस की कार्यवाही के बाद भी आज परियंत तक बालक का पता नहीं है। मां-बाप बालक के चले जाने के बाद काफी दुखी हैं।