शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में झिरना मंदिर के पास जंगल में मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश की शिनाख्त हो गई है। पुलिस पूछताछ में परिजन कर्ज के चलते गोपाल द्वारा आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सतनबाडा थाना पुलिस ने झिरना मंदिर के पास जंगल से रविवार को अज्ञात लाश बरामद की थी। मृतक का शव पेड़ से झूलता हुआ मिला था। दूसरे दिन सोमवार को मृतक की पहचान गोपाल (४०) पुत्र सोनेराम धानुक निवासी तलैया मोहल्ला पुरानी शिवपुरी के रूप में हुई है। मृतक के पिता सोनेराम का कहना है कि गोपाल टेलरिंग का काम करता था। साथ ही पत्ती चलाता था। ३-४ लाख रुपए का कर्ज हो जाने की वजह से परेशान रहता था। संभवत: कर्ज की वजह से ही गोपाल ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।