कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय में हुए ताजा शोध में हुआ खुलासा
नई दिल्ली । प्रदूषण हमारे लिए किस तरह खतरनाक हो सकता है, इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। प्रदूषण बच्चों की बुद्धि को कम कर रहा है। कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में किए गए एक ताजा शोध के अनुसार प्रदूषण से बच्चों का आईक्यू स्तर सात अंक तक घट सकता है। इनवायरनमेंटल रिसर्च नामक शोध पत्रिका में प्रकाशित इस अध्ययन के मुताबिक प्रदूषित इलाके में रहने वाली महिला गर्भवती होने के बाद वहां रहती है, तो उसका असर उसके बच्चे पर भी पड़ता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि प्रदूषित कण गर्भनाल को प्रभावित करने के साथ सीधे बच्चे तक पहुंचकर उसके दिमाग को भी क्षतिग्रस्त कर सकते हैं। इसमें कहा गया है कि प्रदूषित इलाके में रहने वाली महिलाओं के चार साल के बच्चे का आईक्यू औसतन 2.5 अंक तक कम पाया गया है। ऐसे मामलों में अधिकतम 6.8 अंक तक की कमी पाई गई।
गर्भावस्था में धूप कम सेंकने से बच्चों में सीखने की क्षमता कम होती है, गर्भावस्था में अगर सही मात्रा में धूप न ली जाए और कम अल्ट्रावायलट एक्सपोजर मिले तो बच्चों में लर्निंग डिसेबलिटी यानी कुछ भी न सीखने की स्थिति का खतरा बढ़ जाता है। हाल ही में किए गए एक शोध में इस बात का दावा किया गया है। यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लास्गो के शोधकर्ताओं द्वारा किए शोध में गर्भावस्था के दौरान धूप न मिल पाने और लर्निंग डिसेबिलिटी के बीच एक महत्वपूर्ण संबंध देखने को मिला।
अध्ययन में शोधकर्ताओं ने शेल्बी काउंटी के टिनेशी नामक स्थान के 1005 बच्चों को शामिल किया। इसमें कहा गया है कि सड़क के प्रदूषण का बच्चों के आईक्यू से कोई नाता नहीं है। साथ ही सड़क से नजदीक घर होने पर भी बच्चों के आईक्यू पर असर नहीं पड़ता है। शोधकर्ताओं की चिंता मुख्य रूप से पीएम 10 पदार्थ है जो हवा के जरिए सीधे शरीर में घुसकर बेहद नुकसान पहुंचा सकते हैं।