मुरैना । शहर के गणेशपुरा मौहल्ले में एक प्रजापति के यहां अचानक आयकर विभाग की टीम ने दलबल के साथ छापामार कार्यवाही कर दी। मौके पर जब उन्होंने घर के हालात देखे और लोगों से समझा तो वह भी हैरत में पड गए। आयकर टीम की माने तो प्रजापति परिवार करोडों का व्यापार कर रहा है, जब कि मौके पर सबको पता है कि उस परिवार के पास ऐसा कोई व्यवसाय नहीं है, जब बात खुलकर सामने आई तो पता चला कि प्रजापति के नाम पर किसी ने फर्म बनाकर और कारोबार प्रारंभ कर दिया। प्रजापति एक गरीब परिवार से थे। जिम्मेदारियों को निर्वहन करने के लिए उन्होंने भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया कि ये कोई बडा घटनाक्रम हो सकता है। साल बीत जाने पर जब करोडों रूपये का लेनदेन उस फर्म के द्वारा कर दिया गया तब आयकर विभाग के कान खडे हुए और वो सीधे उसके घर जा धमके, लेकिन मौके पर कच्ची जमीन में दो कमरे बनाकर रहने वाला व्यक्ति कितना बडा व्यापारी होगा, सब लोग हैरत में पड गए। मौहल्ले वाले भी परेशान थे, लेकिन उस समय प्रजापति स्वयं बीमार थे, इसलिए वो कुछ बता भी नहीं सके। काफी मशक्कते के बाद आयकर विभाग की टीम तो वापिस चली गई लेकिन यह बात क्लीयर हुई कि गरीब आदमी के नाम का उपयोग कर किसी जालसाज ने उसके परिवार को मुश्किल में डाल दिया है। अब इस मामले को आयकर विभाग के लोग किस नजरिये से देखते हैं फिलहाल सामाजिक और आर्थिक स्थिति में प्रजापति परिवार काफी तंग है और जो जालसाज व्यक्ति है उसकी तलाश करना अवश्य जरूरी है, जिस इस गरीब व्यक्ति का कलंग बच सके। प्रशासनिक अधिकारी इस बात की गंभीरता से पडताल करने में जुटे हुए हैं।