दतिया। कलेक्टर श्री बीएस जामोद ने जन सुनवाई करते हुए अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। जन सुनवाई में अधिकांशता प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने, वरसात का पानी घरों में भरने, राजस्व संबंधी समस्यायें, बिजली का ट्रॉसफार्मर आदि रखने, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक न्याय से संबंधित समस्यायें अधिक प्राप्त हुई। जिनके निराकरण हेतु कलेक्टर द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए। जन सुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री भगवान सिंह जाटव, अपर कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी, संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनंजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में कन्हैयालाल निवासी दतिया ने आवेदन दिया कि उनका दुर्घटना में पैर कट गया है। उन्हें कोई सहायता नहीं मिली है वह बीड़ी श्रमिक का कार्य करते है। कलेक्टर द्वारा श्रम विभाग को आवेदन देते हुए पात्रता होने पर योजना में लाभान्वित करने के निर्देश दिए। झड़िया एवं केवलारी के नागरिकों ने चंद्रशेखर श्रीवास्तव पटवारी के संबंध में शिकायत की वह किसानों के काम नहीं करते है न ही गांव जाते है, निवास पर जाने पर मिलते नहीं है। कलेक्टर द्वारा एसडीएम को आवेदन सौंपकर जांच के निर्देश दिए।
जन सुनवाई में गोपालदास उर्फ मौनी बाबा ने शिकायत दर्ज करवाई कि 12 जुलाई को सूर्य भगवान की रथ यात्रा है मेले में हजारों की संख्या में श्रृद्धांलु पहुंचते है मेले में आवश्यक व्यवस्थायें कराने का कष्ट करें। बालाजी सूर्य मंदिर सेवा समिति के सदस्य की शिकायत करते हुए उचित प्रबंध कराये जाने का अनुरोध किया। कलेक्टर द्वारा आवेदन एसडीएम को आवश्यक व्यवस्थायें करने हेतु सौंपा। देहात थाना दतिया के पीछे निवासरत रानी, मुन्नालाल, करन सिंह, नारान, प्रकाश, सिद्धार्थ, सुरेन्द्र आदि ने शिकायत की कि राकेश गुप्ता पटवारी द्वारा उनके घरों का पानी आगे रोक दिया है जिससे उनके यहां जल भराव की समस्या है। कलेक्टर द्वारा नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि जल निकास की व्यवस्था करते हुए संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये।
जन सुनवाई में सिद्धार्थ कालौनी निवासी बनमाली कुशवाह ने पात्रता पर्ची न मिलने की शिकायत की मामला जिला खाद्य अधिकारी को सौंपकर कार्यवाही के निर्देश दिए। पत्रकार मनोहर कुशवाहा ने भूमि संबंधी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकरण करने की मांग की। कलेक्टर द्वारा तहसीलदार दतिया को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु पत्र भेजा। थरेट के मिथलेश शर्मा ने सीसी बनने से मकान में पानी भरने की शिकायत की जिसे जिला पंचायत को सौंपा गया। संगीता शर्मा, मातादीन शर्मा रिछरा फाटक द्वारा श्रीराम फायनेंस की शिकायत करते हुए कहा कि गलत तरीके से पैसे ऐठे जा रहे है। इसी प्रकार जन सुनवाई में अन्य आवेदनों की समस्याओं के निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।