पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा- यह सरकार सिर्फ शगूफे छोड़ती है, काम नहीं करती
भोपाल। मध्यप्रदेश का बजट जनता को ठगने वाला है। यह गरीबों का विरोधी बजट है, गरीब कल्याण की योजनाओं के लिए इसमें धनराशि का प्रावधान नहीं किया गया है। यह किसानों को, प्रदेश के नौजवानों को ठगने वाला बजट है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराजसिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
जनता के सपने तबाह कर दिए
श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के किसानों को सपने दिखाए थे कि उनका कर्ज माफ कर दिया जाएगा। पहले कहा कि सभी किसानों का कर्जमाफ किया जाएगा, बाद में कहने लगे अल्पकालीन फसली ऋण ही माफ करेंगे। कर्जमाफ करने के लिए 48 हजार करोड़ रूपए चाहिए, लेकिन सरकार ने बजट में केवल 8 हजार करोड़ का ही प्रावधान किया है। इस बजट में प्रदेश के नौजवानों, छात्र-छात्राओं को भी ठगा गया है। उनके लिए जो भी योजनाएं चलायी थीं, उनके लिए प्रावधान नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यह माता-बहनों का भी विरोधी बजट है। उनके लिए भी पर्याप्त प्रावधान नहीं किया गया। गरीबों के कल्याण की सारी योजनाएं ही बंद कर दी। श्री चौहान ने कहा कि यह जनविरोधी बजट है, जनता की आशा और सपने सरकार ने धूलधूसरित कर दिए।
– शगूफा छोड़ती है, काम नहीं करती सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में गठबंधन नहीं, ठगबंधन की सरकार है। इसने मध्यप्रदेश को पाताल में पहुंचा दिया। उन्होंने कहा कि इनका बजट भी ठगने वाला है। इस सरकार ने दीनदयाल रसोई जैसी योजना को बंद कर दिया, जो गरीबों को सस्ता भोजन देती थी। किसानों को गेहूं पर, मक्के पर, सोयाबीन पर बोनस देना था, वह नहीं दिया। विद्यार्थी परेशान हैं। उन्हें लेपटॉप से लेकर स्मार्टफोन तक नहीं दिया। मेधावी विद्यार्थियों की फीस भरनी थी, वह नहीं भरी। श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार के बजट से यह स्पष्ट हो गया है कि यह सरकार सिर्फ शगूफा छोड़ती है, काम नहीं करती है।