मुरैना । मंगलवार की सुबह से हो रही छमाछम बारिश ने नगर निगम द्वारा कराये गये विकास कार्यो की पोल खोलकर रख दी। अधिकारियों द्वारा कराये गए विकास कार्य एवं किए गए वादे आज सड़कों पर पानी के रूप में दिखाई दिए। शहर के अधिकांश वार्डो सहित मुख्य बाजार की सड़कें पानी से जलमग्न थीं। शहर के कई वार्ड में राहगीरों का निकलना भी मुश्किल था।
सुबह से हो रही तेज बारिश में जगह-जगह पानी भरा हुआ दिखाई दिया। जिसको निकाल पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है। छोटे-छोटे बच्चें भी पानी से गुजरते हुए स्कूल वाहनों तक पहुंचे तथा कुछ मौहल्लों में बच्चों को अभिभावकों ने गोदी में उठाकर स्कूलों तक पहुंचाया। क्योंकि यहां इतना जल भराव था कि निकलना भी दूभर था।
इसके अलावा शहर के कई वाडों में विछाई गई सीवर लाइन के बाद दलदल हुई सड़कों के कारण आज लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में कई जगह नाले नालियों की सफाई न हो पाने के कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा है जिसके कारण नालियों का गंदा पानी एवं बरसात का पानी सड़कों पर जमा होता है और घरों में भी भर जाता है जिसके कारण कई बीमारियां पनपने का खतरा बना रहता है। आसमान में छाने वाली घटाएं इन दिनों अंचल पर मेहरबान दिख रही है, आज सुबह से हो रही छमाछम बारिश ने शहरवासियों को उमसभरी गर्मी से राहत जरूर दी है वही सूखे की मार झेल रहे अंचलवासियों को भी आज हुई वारिश ने उम्मीद जगाई है। मंगलवार को तेज बारिश के कारण लाइट भी घण्टों गुल रही। ऑफिसों में भी ज्यादातर लोग दिखाई नहीं दिए जिसका मुख्य कारण लाइट व बरसात मानी गई।