भोपाल। राजधानी के महिला थाना मे दहेज मे पांच लाख की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताडित किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय निक्की सौदे पति योगेश सौदे ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वो नारियल खेड़ा मे स्थित गणेशनगर में रहती है। उसकी शादी निक्की के साथ करीब आठ साल हुई थी। आरोप है की शादी के बाद से ही पति निक्की सहित ससुराल पक्ष की सविता सौदे मायके से दहेज में पांच लाख लाने की मांग कर रहे थे। महिला ने दहेज की रकम लाने से इंकार कर दिया जसके बाद आरोपी आए दिन महिला के साथ गाली गलोच और मारपीट और उसे मानसिक ओर शारिरीक रुप से प्रताडित करने लगे। रोज रोज की प्रताड़ना से तंग आकर पीडीता महिला थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी निक्की ओर सविता के खिलाफ दहेज एक्ट सहित अन्य धाराओ के तहत मामला दर्जकर आगे कि कार्रवाई शुरू कर दी है।