ग्वालियर। नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतगज़्त आज फूलबाग स्थित बारादरी में सामूहिक विवाह एवं निकाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। नोडल अधिकारी डा अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत नगर निगम ग्वालियर द्वारा 10 जुलाई को सामूहिक विवाह/ निकाह सम्मेलन आयोजित कराया जा रहा है। जिसमें 30 कन्याओं के विवाह सम्पन्न कराए जाएंगे। विवाह सम्मेलन में आशीर्वाद समारोह एवं प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 1 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में सभापति राकेश माहौर उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में कलेक्टर अनुराग चौधरी, निगमायुक्त संदीप माकिन एवं जिला पंचायत सीईओ शिवम वर्मा सहित पार्षदगण वर-वधु को आर्शीवद प्रदान करेंगे। योजना के अंतर्गत विवाह करने वाले हितग्राही कन्याओं के बचत खाते में 48000/- रुपए की राशि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा भेजी जाएगी। अन्य जानकारी के लिए हितग्राही नोडल अधिकारी डॉ. अतिबल सिंह यादव से संपर्क कर सकते हैं।