दतिया। शासकीय सीनियर खण्ड स्तरीय उत्कृष्ट बालक छात्रावास पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पीपल, सीताफल, अनार, अमरूद, पारस पीपल, ब$ड आदि के वृक्ष लगाये गए। इस दौरान समाजसेवी हरीओम त्रिपाठी, छात्रावास अधीक्षक गेंदालाल दोहरे, केशव माहौर, श्रीमती कल्पना दोहरे, जीतेन्द्र दुबे, हेमू बिद्यौलिया, विनोद पटेल तथा छात्रों में गब्बर सिंह, सतेन्द्र, ऋतिक, अंकेश, आकाश, अमित, रविकांत, हरेन्द्र, संजीव आदि उपस्थित रहे।