दतिया। यदि आप दतिया शहर में जा रहे हैं तो अपना कोई विकल्प मार्ग ढूंढ ले, क्योंकि दतिया क्षेत्र में सड़कों स्थिति खराब है। जरा भी चुके तो आपकी जान भी जा सकती है। लंबे समय से सभी मार्ग जानलेवा बने हुआ है ।जो लोग प्रतिदिन गुजरते हैं ।उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।लेकिन इसके लिए जिम्मेदार प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है। जिसे देख कर लगता है। कि उसे किसी गंभीर हादसे का इंतजार है। शहर में शायद ही कोई ऐसी सड़क जिसमें गड्ढे और दरारे ना हो, लेकिन इनमें भी कई स्थानों पर तो दूर से निकलना तो दूर की बात, लोग पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। बारिश के दिनों में तो हालात जानलेवा होती जाते हैं जरा भी वाहन इधर उधर हुआ तो हाथ पैर टूटना तो तय है। बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से यह पता लगाना मुश्किल है कि गड्ढा कितना लम्बा और गहरा है। जिसके चलते हादसे के डर से लोग अपना मार्ग बदल लेते हैं। जिन्हें प्रीतीदिन मुख मार्गो से होकर गुजरना पड़ता है। उन से अधिक लोग अपनी जान जोखिम में डालने की जगह मार्ग बदल कर जाना उचित समझ रहे हैं। बारिश में कीचड होने से क्षेत्रों में दलदल मे तब्दील हो गया है जिसमे लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।