योग साधकों ने स्वतंत्रता पार्क में किया विदाई समारोह
गुना । पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक हरिओम राठौर 26 वी बार अमरनाथ यात्रा पर आज रवाना हुयें उनको स्वतंत्रता पार्क में योग साधकों ने पुप्पमाला पहना कर विदाई दी । श्री राठौर ने अपने पुराने अनुभव बताते हुये कहा कि बाबा के दर्शन करके नई उर्जा मिलती हैं हमें आतंकवाद का कभी भय नही लगा वहां स्थानीय लोग बहुत आत्मियता से स्वागत सत्कार करते हैं वहां श्रृद्वालुओं और पर्याटकों का बड़ा रोजगार का माध्यम हैं। इस अवसर पर योग साधक ने पौधारोपण समारोह भी किया
योग साधकों में यात्रा के लिये शुभकांमनाऐं देने वालों में प्रांत प्रभारी कृष्ण योगेन्द्र रधुवंशी, जिला प्रभारी बाबूलाल यादव , प्रकाश चंद जैन, शोभा जैन, महावीर सिंह तौमर, बारेलाल धाकड़, श्री मती वंदना राठौर, वैष्णवी, रेणु परिहार ,हेमा क्षत्रिय, रानी शर्मा,, सुनीता गर्ग, आशा रधुवंशी ,शकुन्तला रधुवंशी ,राजनी रावत, आरसी शर्मा ,सुरेन्द्र सिंह परिहार, इन्द्रजीत क्षत्रिय, विनोद शर्मा, प्रभात भार्गव, हेमराज पंत,, मनोज रावत, राजकुमार शिवहरे, भानु प्रताप फौजी, गोविन्द पलिया सहित अनेक साधक थे।