ग्वालियर। शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों मे एक महिला और एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई वहीं दो दिन आग से झुलसी महिला ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। पुलिस ने मामले की जांच प्रांरभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार मुरार थाना क्षेत्र के महेशपुरा निवासी नरेश सिंह की ३० वर्षीय पत्नी मीरा कमरे की सफाई करने के बाद पोछा लगा रही थी,जैसे ही वह कूलर के पास पहुंची तभी उसे करंट लग गया। उसकी चीख सुनकर परिजन और आसपास के लोग पहुच गये और बेहोश पडी मीरा को उपचार के लिये अस्पताल लेकर गए।जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।वहीं जनकगंज थाना क्षेत्र के ढोलीबुआ पुल तारागंज रोड निवासी मोनू उर्फ भरत शाक्य बीती रात वह दोस्तों के साथ घूमने फिरने के बाद घर पहुंचा और खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। कमरे में जैसे ही उसने कूलर चालू किया उसे करंट लगा और वह जमीन पर गिर गया। घटना का पता चलते ही परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां परीक्षण के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित । एक अन्य जानकारी के अनुसार मुरार थाना क्षेत्र के संकट मोचन नगर निवासी लक्ष्मी पत्नी रमेश दो दिन पहले आग से झुलस गई थी। उसे इलाज के लिए अस्पताल मे दाखिल कराया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी है।