नई दिल्ली । पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर गुरुवार को तेल कंपनियों ने आम जनता को राहत दी है। डीजल 15 पैसे सस्ता किया गया है जबकि पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। दिल्ली में पेट्रोल 72.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 66.34 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। गौरतलब है कि पूरे देश में प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के बदले हुए रेट लागू किए जाते हैं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 72.90 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है। मुंबई में यह 78.52 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 75.12 रुपए प्रति लीटर, हरियाणा में 72.79 रुपए प्रति लीटर, हिमाचल प्रदेश में 71.73 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 75.70 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं डीजल दिल्ली 66.34 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में इसकी कीमत 69.53 रुपए, कोलकाता में 68.37 रुपए, हरियाणा में 65.54 रुपए, हिमाचल प्रदेश में 64.34 रुपए और चेन्नई में 70.07 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।