मुंबई । मुंबई की बरसती बारिश में जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन की फिल्म बाटला हाउस का ट्रेलर लॉन्च हुआ। एक अरसे से जॉन का रुझान मुद्दे और देशभक्ति वाली फिल्मों की ओर हुआ है। मद्रास कैफे, डी डे और परमाणु के बाद अब वह बाटला हाउस लेकर आ रहे हैं। बाटला हाउस दिल्ली में 2008 में हुई एनकाउंटर की एक सत्य घटना पर आधारित है, जिसमें दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की मृत्यु हो गयी थी। जॉन इस फिल्म में कॉप संजीव कुमार यादव के किरदार में नजर आएंगे। तब यह एनकाउंटर काफी विवादों में भी रहा था। इस मौके पर जॉन के अलावा फिल्म के कलाकारों में नोरा फतेही, मृणाल ठाकुर के अतिरिक्त निर्देशक निखिल अडवानी, निर्माता भूषण कुमार और लेखक रितेश शाह मौजूद थे। इंडस्ट्री में दोस्त कहलाने वाले जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार इस साल 15 अगस्त पर पिछले साल की तरह ही अपनी फिल्में रिलीज कर रहे हैं। पिछले साल अक्षय की गोल्ड के साथ जॉन की सत्यमेव जयते प्रदर्शित हुई थी, जबकि इस साल बाटला हाउस के साथ अक्षय की मिशन मंगल रिलीज होगी।