शिवपुरी। जिले के भौंती थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खोड़ चौकी के ग्राम गणेशखेड़ा में एक १९ वर्षीय युवती को चार युवकों ने बहला फुसलाकर बोलेरों से पहले ग्वालियर लेकर गए। इसके बाद ग्वालियर से एक युवक उसे बैंगलुरु लेकर गया, जहां उसे किराए के कमरे में एक माह तक रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया। जानकारी के अनुसार
गणेशखेड़ा निवासी १९ वर्षीय युवती अपने घर पर थी तभी आरोपी धनीराम जाटव, राहुल लोधी, गोलू रजक, आनंद रजक आए बोलेरो से ग्वालियर ले गए जहां से धनीराम जाटव उसे बैंगलुरु ले गया जहां किराए के कमरे में एक माह तक दुष्कर्म किया इसके बाद आरोपी उसे ७ जून को ग्राम सजापुर में रहने वाली मौसी के छोड़कर भाग गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने और अन्य तीनों युवकों पर भगाने ने में सहयोग करने का केस दर्ज कर लिया है।