मुंबई । बालीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी चाकलेट की दीवानी है। यह उनकी लंबी मुस्कान से पता चलता है।
दिशा पाटनी बीटाउन की सबसे हॉट और फिट ऐक्ट्रेस में से एक हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह अपने पसंद के फूड का मजा नहीं लेतीं। जब बात हो चॉकलेट की तो उन्हें इसे खाने में कितनी खुशी होती है इसका सबूत ऐक्ट्रेस की लेटेस्ट पिक में देखने को मिला। दिशा ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें वह एक कैफे में बैठी नजर आ रही हैं। उनके सामने टेबल पर चॉकलेट केक स्लाइस और कॉफी रखी दिखाई दे रही है। चॉकलेट का मजा लेने और उसे देखने भर से ही दिशा को कितनी खुशी मिलती है यह तस्वीर में उनकी बड़ी सी स्माइल देखकर पता लगाया जा सकता है। यहां तक कि खुद दिशा ने अपनी स्माइल के जरिए चॉकलेट से मिलने वाली हैपीनेस को एक्सप्रेस किया। उन्होंने लिखा, ‘जब मैं चॉकलेट देखती हूं’, इसके साथ उन्होंने हार्ट इन आइज वाली इमोजी बनाई।