‘गूगल असिस्टेंट पर रिकॉर्ड किए जा रहे संदेशों को गूगल कॉन्ट्रेक्टर नियमित रूप से सुनते और उसकी समीक्षा करते हैं। कंपनी ने स्वीकार किया कि लोगों की इन रिकॉर्डिंग तक पहुंच संभव है। डच भाषा के कुछ ऑडियो लीक होने के बाद यह बयान जारी किया गया है।
गूगल प्रोडक्ट प्रबंधक डेविड मोन्से ने गुरुवार को इस बात को स्वीकार किया।
उन्होंने कहा, ” हम अपने सुरक्षा उपायों की पूरी समीक्षा कर रहे हैं ताकि दोबारा इस तरह का गलती न हो। गूगल ने कहा कि रिकॉर्डिंग के साथ किसी यूजर के खातों की जानकारी नहीं जुड़ी है।
वहीं दूसरी ओर, ‘वीआरटी पत्रकारों का कहना है कि संदेशों में कुछ लोगों के घर के पते सुने गए हैं और इससे स्पीकरों का पता भी लगाया जा सकता है।