लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मॉनसूनी बारिश से पिछले 3 दिनों के अंदर यहां के एक दर्जन से अधिक जिलों में मूसलाधार बारिश के चलते आंधी-तूफान ने कोहराम मचा दिया है। मॉनसूनी वर्षा से राज्य के 14 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में भारी बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। मौतों का यह आंकड़ा आधिकारिक है जो अभी और बढ़ सकता है। आधिकारिक आंकड़े देखें तो बीते 3 दिनों में 15 लोगों की आंधी-तूफान और बिजली गिरने से मौत हुई है। वहीं 23 जानवर इसकी चपेट में आए हैं। इसके अलावा 133 इमारतें धराशायी हो गईं। यूपी के जो जिले प्राकृतिक आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, उनमें उन्नाव, आंबेडकर नगर, प्रयागराज, बाराबंकी, हरदोई, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, कानपुर नगर, पीलीभीत, सोनभद्र, चंदौली, फिरोजाबाद, मऊ और सुल्तानपुर शामिल हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में इसी तरह से मॉनसूनी बारिश जारी रहेगी। कई इलाके आंधी-तूफान की चपेट में आएंगे। अगले 5 दिनों में राजधानी लखनऊ में भी मूसलाधार बारिश हो सकती है। बारिश से कई इलाकों में तालाब पानी से भर गए हैं।