लंदन। रोमानिया की सिमोना हालेप ने अमेरिका की स्टार खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर अपना पहला विंबलडन टेनिस खिताब जीता है। हालेप ने इसी के साथ ही सेरेना का 24वां खिताब जीतने का सपना तोड़ दिया। हालेप ने विंबलडन के फाइनल मुकाबले में सेरेना को एक घंटे से भी कम समय में 6-2,6-2 से हराकर जीत दर्ज की। हालेप पहली बार विंबलडन के खिताबी मुकाबले में पहुंचीं थीं। इससे पहले हालेप ने 2018 में फ्रेंच ओपन जीता था।
मैच के बाद सेरेना ने हालेप की तारीफ करते हुए कहा, ‘हालेप ने शानदार खेल दिखाया, मैं सचमुच हैरान थी। उन्हें इस जीत की बहुत-बहुत बधाई।’ वहीं हालेप ने भी माना कि यह उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा मैच था और उन्हें इस जीत पर भरोसा नहीं हो रहा है।’ हालेप ने पहला सेट 6-2 से आसानी से जीता था। इसके बाद दूसरे सेट मे सेरेना ने वापसी के प्रयास किये पर वह सफल नहीं हो पायी।
हालेप ने मुकाबले के दौरान केवल दो जबकि अमेरिकी खिलाड़ी ने 25 गलतियां कीं। हालेप ने पूरे मैच में केवल एक ब्रेक अंक के साथ ही 82 प्रतिशत सर्व अंक हासिल किए।इन दोनों के बीच अब तक कुल 10 मुकाबले खेले गए थे जिसमें नौ बार सेरेना जीती हैं।