भिण्ड । राष्ट्रीय हनुमान सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पृथक चम्बल प्रदेश गठन की मांग के संयोजक नरसिंह कुमार चैबे ने गोल मार्केट भिण्ड पर चम्बल प्रदेष गठन की मांग के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान के दौरान कहा कि अब चंबल प्रेष गठन में देरी नहीं है, कोटा जिले के ओम बिडला सांसाद हैं और लोकसभा में अध्यक्ष एवं चंबल घाटी के निवासी भी हैं। राष्ट्रीय हनुमान सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पृथक चंबल प्रदेश गठन की मांग के संयोजक नरसिंह कुमार चैबे ने कहा है कि राष्ट्रीय हनुमान सेना पार्टी द्वारा चंबलांचल की समस्याएं एवं निदान के मुख्य बिन्दुओं को लेकर एवं गरीब बेसहारा लोगें के उत्थान क लिए की गई है। क्योंकि बिना चंबल प्रदेश गठन के घाटी का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर 1999 में महामहिम राष्ट्रपति नई दिल्ली, सभापति राज्यसभा, लोकसभा अध्यक्ष, मुख्य न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली, प्रधानमंत्री भारत सरकार, केन्द्रीय गृह मंत्री के नाम से आवश्यक कार्रवाई हेतु ज्ञापन भेजा गया है।चैबे ने बताया कि पृथक चम्बल प्रदेश गठन की मांग के समर्थन में प्रस्तावित 22 जिलों में हस्ताक्षर अभियान जारी है। इसी क्रम में चार जुलाई से 24 जुलाई तक गोल मार्केट गांधी प्रतिम के पास हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हस्ताक्षर अभियान से कोई बंचित न रह जाए। अगर किसान खेत खलियान में कार्य करते हुए दिखे तो उससे भी हस्ताक्षर कराएं और चम्बल प्रदेश गठन में प्रस्तावित 22 जिलों में वर्तमान एवं पूर्व सभी जनप्रतिनिधियों के निवास पर जाकर उनसे भी मांग के समर्थन में हस्ताक्षर कराएं एवं हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाएं। चैबे ने बताया है कि पृथक चम्बल प्रदेश की ऐसी जनकल्याणी मांग है, चम्बलांचल में पृथक प्रदेश गठन से ही विकास होगा। अभी तक एक प्रदेश को विभाजन करके प्रदेश गठन होते रहें हैं। चाहे छत्तीसगढ़ हो या उत्तराखण्ड, झारखण्ड हो या तेलंगाना या विदर्भ की मांग चल रही हो। यह सभी एक ही राज्य के टुकड़े होकर पृथक प्रदेश गठन होते रहे हैं। पृथक चम्बल प्रदेश गठन की मांग एक ऐसी जन कल्याणकारी मांग है जिसमें सीमावर्ती 22 जिलों को मिलाकर पृथक प्रदेश गठन की मांग की गई है। जिसमें उ.प्र. से आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरा, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी तथा ललितपुर, म.प्र. से गुना, शिवपुरी, अशोक नगर, दतिया, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर और भिण्ड, राजिस्थान से धौलपुर, सवाई माधौपुर, कोटा, बारा, झालावाद, करौली पृथक चम्बल प्रदेश में सम्मलित किए गए हैं। चैबे ने बताया कि चम्बल प्रदेश गठन की मांग के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान जारी है।