दतिया। कलेक्टर बीएस जामोद ने १७ जुलाई को प्रात: ९.३० बजे सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम रखा है। इस अभियान में सभी अधिकारियों के अलावा, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों, एनजीओ, स्कूल छात्र-छात्राओं को सहभागी बनाया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा आवश्यक तैयारियों के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश्तिा किया है। सभी अधिकारी अपने-अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्य को सफलता पूर्वक अंजाम देने में लगे है। प्रमुख लक्ष्य वन विभाग, जिला पंचायत, स्कूल शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, आरईएस, जनपद पंचायत, पीएचई, मध्यप्रदेश स$डक विकास निगम, प्रधानमंत्री ग्राम स$डक योजना, आदिम जाति कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, आदि को दिए गए है। इनके द्वारा स्थान चिन्हित कर लिए गए है। गढ्डे खुदवायें जा रहे है तथा वरुआसागर आदि स्थानों से ब$डे, ब$डे पौधे लगाकर १७ तारीख को प्रात: ९.३० बजे से पौधारोपण की तैयारी की जा रही है। जिला परियोजना समन्वयक शिक्षा केन्द्र द्वारा विकासखण्$ड स्त्रोत समन्वयक दतिया, सेव$ढा, भाण्$डेर को पत्र जारी कर। १७ जुलाई २०१९ को जिले के समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में एक साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम के निर्देश दिए गए है। समस्त जन शिक्षक, प्रधानाध्यापक एवं अध्यापकों को इस संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। प्रत्येक विद्यालय में कम से कम १०-१० पौधे लगाना है। पौधा तैयार एक वर्ष से कम न हो, ऊचाई ३ से ५ फुट हो फलदार एवं छायादार पौधे लगये जाये। इसी प्रकार जिला पंचायत सीईओ द्वारा जनपद पंचायत सीईओ को इस कार्य में लगाया गया है जो कि निरंतर ग्राम पंचायत को निर्देश जारी कर रहे है।