दतिया। कलेक्टर बीएस जामोद ने लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी, सीईओ जिला पंचायत भगवान सिंह जाटव, संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा, एसडीएम दतिया मनोज प्रजापति, भाण्$डेर प्रदीप कुमार शर्मा, सेव$ढा राकेश परमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। लंबित पत्रों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर द्वारा विभागवार सीएम हैल्पलाईन की शिकायतों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रथम स्तर पर लंबित शिकायतों को तत्काल हल करें हितग्राही से बात करें और उन्हें संतोषजनक जबाव दें। संबल योजना की समीक्षा करते हुए कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए कि संबल योजना की सूची के सत्यापन का जो काम चल रहा है उसमें तेजी लाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार से सत्यापन करें कि पात्र व्यक्ति सूची में रहे और अपात्र वयक्तियों के नाम हट जाये।
आओ चले पे$ड लगाये के तहत् १७ को होगा सामूहिक वृक्षारोपण
जिले में १७ जुलाई को आओ चले पे$ड लगाये धरती को हरा-भरा बनाये कार्यक्रम के तहत् पूरे जिले में प्रात: ९.३० बजे जिले में एक साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कलेक्टर द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने विभाग से संबंधित अधिकारी, कर्मचारी अधिक से अधिक पौधारोपण करें। वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रियांशी राठौर ने जिले के अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि प्रत्येक फलदार पे$ड के लिए ४५ग्४५ग्४५ से.मी. का गढ्डा खोदे। खाद मिलाकर काली मिट्टी भरे पौधा लगाते समय पॉलीथिन फाड दे किन्तु पौधों की ज$डों से लगी मिट्टी विखर न पाए इस बात का ध्यान रखें। उन्होंने नीम, आम, जामुन, अर्जुन, करंज आदि के पे$ड लगाने की सलाह दी।