पूर्व मंत्री ने किया युवा मोर्चा के सदस्यता अभियान का षुभारंभ
दतिया। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री दतिया विधायक डॉ नरोत्तम मिश्रा सोमवार को लार्ड कृष्णा कॉलेज में आयोजित भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शामिल हुए। सर्वप्रथम डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कार्यकर्ताओं से अपील की आप सभी पार्टी को मजबूत करें उन्होंने युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ को गली गली और गांव गांव जाकर पार्टी के नए सदस्य बनाने का आव्हान किया डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने कहा कि सदस्यता अभियान का उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी का विस्तार का उसे समावेशी बनाना है ताकि पार्टी सभी वर्गों के लोगों तक अपनी पहुंच बना सके और उसके लिए सदस्यता अभियान एक बहुत ब$डा माध्यम है डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा सदस्यता अभियान पार्टी को चुनाव में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता भाजपा को मजबूत बनाने के लिए काम करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी की योजनाओं और जन हितैषी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।मोदी जी अब भारत के नेता न रहकर विश्व के नेता बन चुके है । जितनी इज्जत भारतीय सरकार को विदेशों में अब मिल रही है उतनी कॉंग्रेस के समय मे कभी नहीं मिली हमें बूथ स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनाकर उसे पहले से और अधिक मजबूत बनाना है।
डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार का प्रदेश के विकास की ओर कोई ध्यान नहीं है वह तबादला उद्योग पर ध्यान केंद्रित किए हुए हैं और तो और कुत्तों के भी तबादले किये जा रहे है । ७०००० रुपये देना तो दूर ५ रुपये वाला गरीब के मुंह से निवाला भी छीन लिया है । युवा मोर्चा कार्यकर्ता कमलनाथ सरकार की नाकामयाबीयों को भी जनता के बीच लेकर जायें।