दतिया। सोमवार को सांय ५ बजें के करीब रेल्वे स्टेशन दतिया के पास एक प्रेमी जो$डे ने डाउन रेल्वे ट्रेक पर ट्रेन से कटकर जान दे दी। प्रारंभिक जांच में मृतको की शिनाख्त ग्वालियर जिले के निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सांय ५ बजें के करीब डाउन रेल्वे ट्रेक पर आने वाली हाव$डा चम्बल एक्सप्रेस के सामनें पटरी पर लेटकर एक युवक व युवती ने आत्महत्या कर ली। मृतक जो$डे के पास मिले दस्तावेज के आधार पर इनकी पहचान अफसाना पुत्री असलम खां २१ वर्ष निवासी चली थाना डबरा जिला ग्वालियर तथा उमेश पुत्र हरी बाबू २२ वर्ष निवासी चन्द्रवदनी नाका ग्वालियर के रूप मे की गई है। यह युवक युवती ग्वालियर से दतिया कैसे पहुंचे एवं केन परिस्थितियों में इन्होने आत्महत्या की यह जांच का बिशय है। घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने मामला पंजीबद्घ कर विवंजना प्रारम्भ कर दी है।