भोपाल । राजधानी के रायसेन रोड के पास पटेल नगर भोपाल स्थित दादाजी धाम मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुपूर्णिमा महोत्सव आज दिनांक 16 जुलाई 2019 दिन मंगलवार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाऐगा। इस अवसर पर प्रातः 8:00 बजे से सभी भगवान, देवी-देवता एवं सभी संतो की पूजन के बाद ब्रह्मलीन अनंत श्री दादाजी गुरुदेव सांईंखेड़ा वाले की प्रातः 10:00 बजे अभिषेक पूजन हवन आरती के पश्चात दोपहर 12:00 बजे से विशाल भंडारा आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर देश एवं प्रदेश शहर के विभिन्न क्षेत्रों से दादाजी गुरुदेव के भक्त मंदिर में उपस्थित होंगे। एवं आप सभी लोग उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।चंद्रग्रहण होने के कारण आषाढ़ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा उत्तराषाढ नक्षत्र धनु राशि पर खंडग्रास चंद्रग्रहण मे दादाजी धाम मंदिर के पट 5:00 बजे खुलेंगे एवं सांय 4:30 बजे पर बंद हो जाएंगे।